आसमानी युद्ध का बादशाह बना भारत, चीन -पाकिस्तान काफी पीछे

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में भारत की तीनों सेनाएं दुनिया में सबसे ताकतवर और आधुनिक हैं। एक ताजा रिपोट के मुताबिक अगर आसमानी युद्ध की बात करें तो भारत की वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर वायु सेना बन गई हैं।

रिपोट के अनुसार यूनाइटेड स्टेट्स एयरफोर्स पहले नंबर पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर रूसी वायुसेना और तीसरे स्थान पर इजरायली वायुसेना है। जिसे आसमानी युद्ध में सबसे घातक माना जाता हैं। वहीं चौथे नंबर पर भारतीय वायुसेना को जगह दी गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक भारत के वायुसेना में 1 लाख 27 हजार से ज्यादा सैनिक हैं तो वहीं इस सेना में दुनिया का सबसे शाक्तिशाली अटैक करने वाला आठ अटैक हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं। इतना ही नहीं राफेल और चिनूक आ जानें से भारतीय वायुसेना चीन और पाकिस्तान से भी ज्यादा ताकतवर हो गई हैं।

जानकार बताते हैं की भविष्य में अपाचे, चिनूक हेलिकॉप्टर्स और फाइटर राफेल की संख्या बढ़ने से भारत के ताकत का मुकाबला चीन भी नहीं कर सकता हैं। भारतीय वायुसेना आसाम से परमाणु बमों की बारिश करने में भी सक्षम बन गई हैं। वायुसेना के पास मिराज-2000, जगुआर, सुखोई, मिग-29, मिग 21, तेजस जैसे घातक फाइटर जेट मौजूद हैं।

0 comments:

Post a Comment