खबर के मुताबिक बांग्लादेश दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है। यहां का वायु सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान आता है। जबकि तीसरे स्थान पर मंगोलिया, चौथे स्थान पर अफगानिस्तान और पांचवे स्थान पर भारत है इन देशों की हवा की गुणवत्ता दुनिया में सबसे खराब है।
ये है दुनिया के सबसे प्रदूषित टॉप-10 देश।
देश PM 2.5 (μg/m³) 2019
1 .बांग्लादेश 83.3
2 .पाकिस्तान 65.8
3 .मंगोलिया 62
4 .अफगानिस्तान 58.8
5 .भारत 58.08
6 .इंडोनेशिया 51.71
7 .बहरीन 46.80
8 .नेपाल 44.46
9 .उज्बेकिस्तान 41.20
10 .इराक 39.60
0 comments:
Post a Comment