ट्रेनों का नया टाइम टेबल तैयार कर रहा IIT और ISRO, जल्द होगा जारी

न्यूज डेस्क: एक रिपोट के मुताबिक रेलवे देशभर में चलने वाली ट्रेनों का नया टाइमटेबल तैयार कर रहा हैं। इस नए टाइमटेबल में हजारों स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद होने जा रहा है तथा कुछ ट्रेनों का स्पीड तेज भी होने जा रहा हैं। बहुत जल्द इसकी सुचना जारी किया जा सकता हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मुंबई (आइआइटी) और इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) बेंगलुरु को टाइम टेबल बनाने का जिम्मा दिया गया है। ये संस्थान रेलवे का नया टाइमटेबल तैयार करेंगे।

खबर के अनुसार जिन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी कम है, उन ट्रेनों का रूट बदल जाएगा तो रूट पर ट्रेनों का स्पीड कम और ज्यादा किया जायेगा। तो वहीं पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे मेल एक्सप्रेस के रूप में चलाएगा। किस रूट में कितने ट्रेन  ज़रूरत हैं इसका पूरा रिपोट  IIT और ISRO द्वारा तैयार किया जायेगा।

आपको बता दें की रेलवे का नया टाइमटेबल बनाने के लिए  रेल मंत्रालय ने देश के सभी मंडलों से रिपोर्ट मांगी है। इसमें किस स्टेशन पर क्या ठहराव, कितने यात्री उतरे, क्या आमदनी या खर्च हुआ, कितनी टिकट बुक हुई आदि का ब्योरा मांगा हैं। इसके बाद नए टाइमटेबल को तैयार किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment