ये हैं दुनिया की 5 सबसे ताकतवर सेना, जानें कहां ठहरता है भारत

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में दुनिया के कई देश अपने सैन्य ताकत को बढ़ा रहे हैं ताकि वो अपने आप को दुश्मनों से बचा सकें। आज इसी विषय में एक रिपोट के मुताबिक जानने की कोशिश करेंगे दुनिया के उन 5 देशों के बारे में जिनकी सेना दुनिया में सबसे ताकतवर हैं।

ग्लोबल फायरपावर की एक रिपोट के मुताबिक अमेरिकी सेना दुनिया में सबसे ताकतवर और आधुनिक हैं। जबकि दूसरे नंबर पर रूस का नाम आता हैं जिसकी सेना दुनिया में सबसे ताकतवर मानी जाती हैं। इन दो देशों की सेनाओं के आस पास कोई भी देश नहीं ठहरता हैं।

रिपोट के अनुसार चीन की सेना दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर सेना हैं। जबकि इस लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर मौजूद हैं। रिपोट के मुताबिक भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना हैं। पिछले कुछ सालों में भारतीय सेना की ताकतों में जबरदस्त वृद्धि हुई हैं।

वहीं पांचवे नंबर पर फ़्रांस की सेना हैं जिसे दुनिया में तक ताकतवर सेना माना जाता हैं। ग्लोबल फायरपावर के रिपोट के मुताबिक फ़्रांस भी अपनी सेना को और भी ज्यादा घातक और आधुनिक बना रहा हैं। परमाणु ताकत और मिसाइल ताकत के मामले में ये तीसरे नंबर पर हैं।

0 comments:

Post a Comment