भारत ने पहला क्रिकेट विश्व कप कब जीता था? जानिए सही जवाब

 

1 .भारत ने पहला क्रिकेट विश्व कप कब जीता था?

उत्तर: 25 जून 1983

2 .भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है?

उत्तर : अभ्रक 

3 .भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पहले संगीतकार कौन हैं?

उत्तर :  पंडित रविशंकर

4 .अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में शामिल होने वाला 190वां देश कौन बन गया है?

उत्तर : नेपाल

5 .22 अक्टूबर 2020 को किस एंटी सबमरीन वारफेयर को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया?

उत्तर : आईएनएस कवरत्ती

6 .भारत नाम की उत्पति का सम्बंध किस प्रतापी राजा से है ?

उत्तर :  भरत चक्रवर्ती

7 .इंडिया पोस्ट ने संयुक्त राष्ट्र स्मारक डाक टिकट किस वर्षगांठ पर जारी किया?

उत्तर : 75th

8 .भारत में प्रथम फिल्म राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?

उत्तर : 1913

9 .भारतीय रिजर्व बैंक की उप गवर्नर बनी प्रथम भारतीय महिला है ?

उत्तर : के. जे. उदेशी

10 .भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?

उत्तर :  22 जुलाई 1947

0 comments:

Post a Comment