चीन के खिलाफ एकजुट हुए भारत-अमेरिका, बौखलाहट में ड्रैगन

न्यूज डेस्क: चीन पूरी दुनिया में कोरोना फैलाकर अपनी दादागिरी दिखा रहा हैं। वो लद्दाख में भारत के साथ तनाव को बढ़ा रहा हैं तो वहीं साउथ चाइना सी में भी विस्तारवादी नीति को बढ़ावा दे रहा हैं। चीन के इसी दादागिरी को रोकने के लिए भारत-अमेरिका एक साथ आये हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने चीन की दादागिरी को रोकने के लिए कई अहम समझौते किये हैं। इससे ड्रैगन बौखलाया हुआ हैं तथा भारत और अमेरिका को धमकी दे रहा हैं। लेकिन इससे दोनों देशों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला हैं।

बता दें की भारत और अमेरिका ने एक बड़े रक्षा समझौते पर दस्तखत किये हैं। इसके तहत अमेरिका भारत को सैन्य साजोसामान के साथ साथ आपसी सहयोग को भी बढ़ाएगा। इससे भारत और अमेरिका के रिश्ते में मजबूती आएगी तथा भारत की ताकत में भी वृद्धि होगी।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है की भारत के लोग जब अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता पर खतरे का सामना करते हैं, तो अमेरिका उनके साथ खड़ा होगा। अमेरिका भारत को हर तरह की मदद करेगा। भारत-अमेरिका के इसी रिश्ते से चीन की टेंशन बढ़ गई हैं।

0 comments:

Post a Comment