यूपी के इस शहर में बनेगा शोध लैब, सरकार के दिए आदेश

न्यूज डेस्क: यूपी में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के प्रयागराज शहर में अमरूद की शोध लैब बनने जा रही हैं। इसको लेकर सरकार ने मजूरी दे दी हैं। बहुत जल्द इन लैब का बनना शुरू हो जायेगा।

खबर के मुताबिक प्रयागराज में बनने वाला अमरूद का यह शोध लैब देश का सबसे बड़ा लैब होगा। इस लैब से देश के अन्य राज्यों में भी अमरूद के पौधे जाएंगे। साथ ही साथ विदेशों में भी इसे भेजे जाएंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

मुख्य उद्यान विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि जमी अधिग्रहण का काम एक माह बाद शुरू होगा। इसको लेकर सैदाबाद में 28 बीघा जमीन की तलाश की जा रही हैं। आपको बता दें की इस लैब का निर्माण इजराइल के तकनीक से किया जायेगा।

इस लैब में अमरूद का मदर प्लांट भी लगाया जाएगा। साथ ही साथ ऐसी तकनीक अपनाई जाएगी कि कीटाणु व किसी प्रकार का रोग इन्हें ग्रसित न कर सके। इससे किसानों को भी लाभ प्राप्त होगा और किसान अमरूद उत्पादन करने की कला सिख सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment