योगी सरकार का बड़ा फैसला, अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई रोक

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले अधिकारियों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने दिवाली, छठ पूजा आदि त्यौहाराें पर सुरक्षा की व्यवस्था को बढ़ाने के लिए अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई हैं।

खबर के मुताबिक इसको लेकर सरकार की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ आदेश दिया गया है की उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए तैयार रहें और अवकाश पर ना जाएं और अपना कार्य करते रहें। 

बता दें की प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस सन्दर्भ में दिशा निर्देश जारी किया हैं। साथ ही साथ अधिकारियों से कहा है की उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अधिकारी तुरंत एक्शन लेते हुए इसपर कारवाई करें और इसे जल्द से जल्द रोके।

सरकार के इस फैसले से त्योहारों के सीजन में उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले अधिकारियों को इस साल छुट्टी नहीं मिलेगी। 

0 comments:

Post a Comment