बिहार के 21 जिलों में कोरोना से लगने लगा डर, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। इस संक्रमण से लोगों को डर लगने लगा हैं। साथ ही साथ सरकार भी चिंतित नजर आ रही हैं तथा लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कई तरह के बड़े फैसले ले रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक कोरोना के 6253 नये मरीज मिले। जिसमे सबसे अधिक पटना जिले में 1364 नये लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

बिहार के 21 जिलों में कोरोना से लगने लगा डर, रहें सावधान। 

पटना में 1364 नए कोरोना मरीज मिले।

गया में 590 नये कोरोना मरीज मिले हैं। 

मुजफ्फरपुर में 393 नए कोरोना मरीज मिले।

भागलपुर में 386 नये कोरोना मरीज मिले हैं। 

बेगूसराय में 257 नये कोरोना मरीज मिले हैं। 

सारण में 248 नये कोरोना मरीज मिले हैं। 

औरंगाबाद में 183,

मुंगेर 173, 

रोहतास में 169, 

गोपालगंज में 153, 

पश्चिमी चंपारण में 151, 

सीवान में 147, 

पूर्वी चंपारण में 144, 

भोजपुर में 142, 

जहानाबाद में 139 मरीज मिले। 

पूर्णिया में 137 मरीज मिले। 

 वैशाली में 117 कोरोना पॉजिटिव मिले। 

नालंदा में 117 कोरोना पॉजिटिव मिले। 

 सहरसा में 115, 

समस्तीपुर में 103, 

नवादा में 100 कोरोना पॉजिटिव मिले।

0 comments:

Post a Comment