स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 13 हजार 374 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे बिहार सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं तथा सरकार संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के सख्त फैसले ले रही हैं।
पटना सहित सभी जिलों में कोरोना हुआ बेकाबू, रहें सावधान।
पटना में सर्वाधिक 2207 नए मरीजों मिले।
गया जिले में 1133 कोरोना मरीज मिले।
सारण में जिले 589 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
औरंगाबाद जिले में 597 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
पूर्णिया जिले में 548 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
बेगूसराय में जिले 764 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
पश्चिमी चंपारण जिले में 547 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
भागलपुर में 454,
बक्सर में 213,
पूर्वी चंपारण में 218,
गोपालगंज में 166,
जहानाबाद में 168,
कैमूर में 190,
कटिहार में 278,
खगड़िया में 191,
जमुई में 129,
लखीसराय में 104,
मधेपुरा में 226,
मधुबनी में 272,
मुंगेर में 272,
मुजफ्फरपुर 490,
नालंदा में 423,
नवादा में 209,
पूर्णिया में 548,
रोहतास में 349,
सहरसा में 154,
समस्तीपुर में 401,
सीवान में 348,
सुपौल में 427,
वैशाली में 220,
अरवल में 179,
सीतामढ़ी में 131,
अररिया में 120,
दरभंगा में 140,
बांका में 119,
किशनगंज में 83,
शेखपुरा में 100,
शिवहर में 89,
भोजपुर में 81,
0 comments:
Post a Comment