कोरोना को लेकर बिहार में सख्त नियम, सभी को जानना ज़रूरी

न्यूज डेस्क:  बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए बिहार सरकार ने सख्त नियम बनाये हैं तथा इस नियम को राज्य में लागू करने का फरमान जारी किया हैं। इसलिए सभी लोगों को इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए।

कोरोना को लेकर बिहार में सख्त नियम, सभी को जानना ज़रूरी। 

1 .सरकारी आदेश के मुताबिक बिहार में सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया हैं। बिना मास्क के दिखाई देने पर जुर्माना लगाया जायेगा।

2 .बता दें की कोरोना की रफ़्तार पर ब्रेक लगाने के लिए बिहार सरकार ने 4 बजे तक राज्य के सभी दुकानें-ऑफिस को बंद करने का आदेश दिया हैं।

3 .बिहार में नई सख्तियां 29 अप्रैल से लागू होकर 15 मई तक जारी रहेंगी। इस दौरान विवाह समारोह में 50 लोग ही शामिल होंगे। जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों की सीमा तय की गई है।

4 .बिहार सरकार के नए नियमानुसार शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसका पालन करना होगा।

5 .बिहार सरकार ने रेस्टोरेंट में रात 9 बजे तक खाना पैक करवाकर ले जाने की सुविधा दी हैं। लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाईन के नियम का पालन करना होगा।

0 comments:

Post a Comment