खबर के अनुसार राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए कहा है की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्थान के सभी महाविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। सरकार ने ये फैसला राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लिया हैं।
बता दें की राजस्थान सरकार का ये फैसला राज्य के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों पर लागू होगा। कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर सबसे तेज और खतरनाक मानी जा रही हैं। ऐसे में सरकार का ये फैसला सबसे खास माना जा रहा हैं। वहीं राजस्थान सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी प्रमोट करने का फैसला लिया हैं।
0 comments:
Post a Comment