बिहार के सभी 38 जिलों में मिले कोरोना के मरीज, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं। इससे लोगों की टेंशन बढ़ती जा रही हैं तथा लोग परेशान नजर आ रहे हैं। खबर के अनुसार बिहार के नए-नए इलाकों से कोरोना मरीज मिल रहे हैं। जिससे बिहार सरकार चिंतित हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन बिहार के सभी जिलों में कोरोना मरीज मिले हैं। राज्य में पिछले 24  घंटे में 7870 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 34 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं।

बिहार के सभी 38 जिलों में मिले कोरोना के मरीज, रहें सावधान। 

पटना में 1898,

गया में 610,

मुजफ्फरपुर में 541,

औरंगाबाद में 215

बेगूसराय में 326,

भागलपुर में 322,

भोजपुर में 138,

बक्सर में 100,

दरभंगा में 60,

ईस्ट चंपारण में 149,

गोपालगंज में 147,

जमुई में 103,

जहानाबाद में 186,

कैमूर में 25,

कटिहार में 70,

खगड़िया में 31,

किशनगंज में 18,

लखीसराय में 102,

मधेपुरा में 110,

मधुबनी में 127,

मुंगेर में 255,

नालंदा में 109,

नवादा में 115, 

पूर्णिया में 153,

रोहतास में 188,

वेस्ट चंपारण में 269,

सारण में  256, 

सहरसा में 247,

समस्तीपुर में 143,

सिवान में 188,

वैशाली में 167,

शेखपुरा में 103,

अररिया में 71

अरवल में 94

बांका में 74

सीतामढ़ी में 42,

सुपौल में 61,

शिवहर में 20,

0 comments:

Post a Comment