खबर के अनुसार गुरुवार को राज्य में 11489 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रतिदिन इसकी संख्या में वृद्धि हो रही हैं। राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहना बहुत ज़रूरी हैं।
बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोना हुआ बेकाबू, रहें सावधान।
पटना में 2643 नये संक्रमित मिले।
गया जिले में 945,
मुजफ्फरपुर में 602,
बेगूसराय में 530,
औरंगाबाद में 498,
सारण में 441,
भागलपुर में 387,
पूर्णिया में 354,
पश्चिमी चंपारण में 348,
नालंदा में 309,
अरवल में 166,
भोजपुर में 161,
बक्सर में 128,
दरभंगा में 112,
पूर्वी चंपारण में 236,
गोपालगंज में 187,
जहानाबाद में 152,
कटिहार में 164,
खगड़िया में 194,
मधेपुरा में 179,
मधुबनी में 179,
मुंगेर में 239,
नवादा में 173,
रोहतास में 155,
सहरसा में 255,
समस्तीपुर में 177,
शेखपुरा में 151,
सीवान में 285,
सुपौल में 216,
वैशाली में 197,
अररिया में 146,
लखीसराय में 104,
जमुई में 108,
सीतामढ़ी में 93,
किशनगंज में 76,
बांका में 60,
शिवहर में 49,
कैमूर में 47,
0 comments:
Post a Comment