स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 11801 नए मामले सामने आए हैं जिसमें पटना में सबसे अधिक 2720 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसतरह से कोरोना का संक्रमण यहां बेकाबू होता जा रहा हैं।
बिहार के इन जिलों में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, रहें सावधान।
पटना में 2720
गया में 665,
सारण में 568,
औरंगाबाद में 550,
बेगूसराय में 549,
गोपालगंज में 500,
पश्चिमी चंपारण में 460,
सहरसा में 433,
मुजफ्फरपुर 337,
नालंदा में 306,
अरवल में 116,
भागलपुर में 379,
भोजपुर में 170,
बक्सर में 154,
पूर्वी चंपारण में 220,
जहानाबाद में 365,
कटिहार में 102,
खगड़िया में 231,
लखीसराय में 105,
मधेपुरा में 139,
मधुबनी में 115,
मुंगेर में 263,
नवादा में 132,
पूर्णिया में 384,
रोहतास में 201,
समस्तीपुर में 264,
सुपौल में 274,
वैशाली में 224,
सीतामढ़ी में 111,
सीवान में 181,
अररिया में 100,
0 comments:
Post a Comment