पटना में आफत बना कोरोना वायरस, कई मोहल्ले सील

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का संक्रमण आफत बनता जा रहा हैं। इस संक्रमण से पटना के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही साथ उनके जीवन में कई तरह की समस्या उत्पन हो रही हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में हर दस कदम पर कोरोना के मरीज मौजूद हैं। पटना के कई मोहल्ले सील हैं तथा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार कई तरह के बड़े और अहम फैसले ले रही हैं ताकि पाटनवाशियों की परेशानी कम हो सके।

बता दें की पटना के 23 ऐसे इलाके हैं, जहां 100 से अधिक मरीज हैं। वहीं  पटना में 475 माइक्रो कंटेनमेंट बनाए गए हैं। बता के कई मकान और मोहल्ले जिला प्रशासन ने सील कर रखा हैं। इतना ही नहीं यहां लगातार कोरोना के नए-नए मरीज मिल रहे हैं।

अगर आप पटना में रहते हैं तो आप कोरोना गाईडलाईन के नियमों का पालन करें  तथा घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाए। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment