बिहार में जमीन खरीदते समय ना करें ये 5 गलतियां।
1 .बिहार में जमीन के कागजात देखें बिना जमीन खरीदने की गलती ना करें। इससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
2 .बिहार में जमीन खरीदते समय खतियान, केवाला और रशीद जरूर देखें। इससे आपको ये जानकारी मिलेगी की जमीन सही है या नहीं।
3 .बिहार में आप जमीन के किसी भी अनजान ब्रोकर से जमीन खरीदने की भूल ना करें। आप जमीन लेने से पहले जांच पड़ताल जरूर करें।
4 .आपको बता दें की एक जमीन का एक से अधिक मालिक हो सकता हैं। इसलिए जमीन खरीदते समय इस बात का ख्याल रखें और जमीन के सभी मालिक से रजिस्ट्री कराये।
5 .बिहार में भूलकर भी सरकारी जमीन ना खरीदें। ये गलतियां आप पर भारी पड़ सकती हैं। इसलिए आप इस बात का ख्याल रखें।
0 comments:
Post a Comment