बिहार के सभी जिलों में कोरोना का कहर, रोकना हुआ मुश्किल

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। राज्य के सभी जिलों में कोरोना का कहर जारी हैं। कोरोना के इस फैलाव को रोकना मुश्किल होता जा रहा हैं। जिससे बिहार सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं।

खबर के मुताबिक बिहार में पिछले चौबीस घंटे में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 12222 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे राज्य के हालात खराब हो रहे हैं। बिहार के सभी जिलों में कोरोना के नए मरीज मिलने से प्रशासन भी चिंतित नजर आ रहा हैं।

बिहार के सभी जिलों में कोरोना का कहर, रोकना हुआ मुश्किल। 

गया में 861 कोरोना मरीज मिले। 

सारण में 636 कोरोना मरीज मिले।

औरंगाबाद में 560 कोरोना मरीज मिले। 

बेगूसराय में 587 कोरोना मरीज मिले। 

भागलपुर में 526 कोरोना मरीज मिले। 

पश्चिमी चंपारण में 516  कोरोना मरीज मिले। 

मुजफ्फरपुर में 445 कोरोना मरीज मिले। 

पूर्णिया में 318 कोरोना मरीज मिले। 

वैशाली में 311 कोरोना मरीज मिले। 

नवादा में 268 कोरोना मरीज मिले। 

सीवान में 263 कोरोना मरीज मिले। 

पूर्वी चंपारण में 260 कोरोना मरीज मिले। 

कटिहार में 249 कोरोना मरीज मिले। 

मुंगेर में 229 कोरोना केस मिले। 

नालंदा में 225 कोरोना केस मिले। 

गोपालगंज में 211 कोरोना केस मिले। 

सुपौल 194 कोरोना केस मिले। 

 रोहतास में 174  कोरोना केस मिले। 

जमुई में 168 कोरोना केस मिले। 

मधेपुरा में 146 कोरोना मरीज मिले। 

शेखपुरा में 144 नये कोरोना मरीज मिले। 

0 comments:

Post a Comment