बिहार के 27 जिलों में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट, रहना मुश्किल

न्यूज डेस्क: बिहार में प्रतिदिन कोरोना वायरस का जबरदस्त विस्फोट हो रहा हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही हैं तथा राज्य के कई इलाकों में हड़कंप मचा हुआ हैं। खबर के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में कुल 7870 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में सर्वाधिक 1898 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। इससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं तथा सरकार कोरोना संक्रमण के इस रफ्तार को रोकने के लिए कई तरह के बड़े फैसले ले रही हैं। लेकिन कोरोना का विस्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा।

बिहार के 27 जिलों में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट, रहना मुश्किल। 

पटना में सर्वाधिक 1898 संक्रमित लोग मिले हैं.

गया में 610 कोरोना मरीज मिले हैं।

मुजफ्फरपुर 541 कोरोना मरीज मिले हैं।

औरंगाबाद में 215 संक्रमित मिले।  

बेगूसराय में 326 कोरोना मरीज मिले।  

भागलपुर में 322 कोरोना मरीज मिले। 

सारण में 256, 

सहरसा में 247, 

मुंगेर में 255, 

पश्चिम चंपारण में 269,

भोजपुर में 138 कोरोना मरीज मिले। 

बक्सर में 100 कोरोना मरीज मिले  .

पूर्वी चंपारण में 149 कोरोना मरीज मिले। 

गोपालगंज में 147, 

जहानाबाद में 186, 

रोहतास में 188, 

सीवान में 188, 

लखीसराय में 102, 

मधेपुरा में 110, 

मधुबनी में 127, 

नालंदा में 109, 

नवादा में 115, 

पूर्णिया में 153, 

समस्तीपुर में 142, 

शेखपुरा में 103 

जमुई में 103, 

वैशाली में 167 कोरोना मरीज मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment