ताजा रिपोर्ट में मुताबिक बिहार में कुल 12604 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि कोरोना वायरस के इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 85 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसतरह से कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों की जान ले रहा हैं।
बिहार के सभी 38 जिलों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, देखें लिस्ट?
पटना में 1837,
गया में 769,
भागलपुर में 654,
पश्चिमी चंपारण में 639,
औरंगाबाद में 622,
बेगूसराय में 611,
भोजपुर में 108,
बक्सर में 296,
दरभंगा में 177,
पूर्वी चंपारण में 222,
गोपालगंज में 195,
जमुई में 162,
जहानाबाद में 234,
कटिहार में 260,
खगड़िया में 282,
किशनगंज में 101,
मधेपुरा में 197,
मधुबनी में 277,
मुंगेर में 258,
मुजफ्फरपुर में 458,
नालंदा में 400,
नवादा में 313,
पूर्णिया में 423,
समस्तीपुर में 319,
सारण में 543,
शेखपुरा में 236,
सीवान में 258,
सुपौल में 363,
वैशाली में 343,
अररिया में 171,
अरवल में 145,
रोहतास में 187,
सहरसा में 192,
सीतामढ़ी में 110,
0 comments:
Post a Comment