बिहार में नया वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर

न्यूज डेस्क: बिहार में नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक  वाहनों की बिक्री करने के बाद अब डीलरों को कागजात जमा कराने आरटीओ कार्यालय जानें की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

खबर के अनुसार वाहन बेचने वाला डीलर अब ऑनलाइन के द्वारा वाहनों के कागजात जमा कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को भी फायदा होगा और उन्हें बहुत जल्द वाहनों के सभी प्रकार के कागजात तुरंत मिल जाएंगे और ज्यादा समय नहीं लगेगा।

आपको बता दें की वाहन विक्रेता द्वारा ऑनलाइन के द्वारा दस्‍तावेज जमा कराने के बाद लोकल आरटीओ इसकी सघन जांच करेंगे। इसके बाद वाहनों के कागजात जारी किये जाएंगे। बिहार ये व्यवस्था पिछले सप्ताह ही जारी किये जा चुके हैं। 

बिहार में गाड़ियों के बीमा, आरसी, आइडी और फोटो सहित अन्‍य दस्‍तावेज मैन्युअल जमा करने पड़ते थे। जिसके कारण काफी समय लगता था। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया होने से अब वाहन खरीदने वालों को ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment