दरअसल बिहार में इस साल M3 जेनेरेशन की EVM मशीन से चुनाव होने हैं। लेकिन राज्य चुनाव आयोग को अभी तक केंद्रीय चुनाव आयोग से NOC नहीं मिला हैं। लेकिन इसको लेकर दोनों के बीच बैठक हो रही हैं। बहुत जल्द इसपर फैसला हो सकता हैं।
इसी बीच इलेक्ट्रॉनिक कॉपरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने बाकी बचे समय में नए डिजाइन की M3 जेनेरेशन की EVM को अभी के हालात में दे पाने में असमर्थता जता दी हैं। ऐसे में बिहार पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होने के आसार हैं।
हालांकि बिहार चुनाव अभी भी कह रही हैं की बिहार में इस साल M3 जेनेरेशन की EVM मशीन से चुनाव कराये जाएंगे। बता दें की M3 जेनेरेशन की EVM में एक साथ 8 पदों के लिए चुनाव कराएंगे जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment