खतियान किसे कहते हैं : बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खतियान/खतौनी उस दस्तावेज को कहते हैं जिसमें मौजे के पूरा वर्णन के साथ-साथ प्रत्येक किसान के नाम, पिता का नाम / रकवा / प्लाट नंबर / मौजे काम नाम / परगना / तौजी नंबर / जिला एवं सरकार का नाम तथा पूरा पता लिखा हुआ होता हैं।
कैसे निकालें जमीन का खतियान : मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार में रहने वाले लोग सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx पर जा कर जिला के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अंचल और फिर मौजा को सलेक्ट करें। अब आपके सामने जमीन रैयत का नाम आएगा। उसपर क्लिक करते हुए जमीन का खतियान देख सकते हैं और फिर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
अगर आप मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार में जमीन खरीद रहें हैं तो आप इस वेबसाइट पर जा कर जमीन की पूरी डिटेल्स प्राप्त कर लें। इसके बाद जमीन के सही मालिक से जमीन की रजिस्ट्री कराये। इससे आपके साथ किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं होगा।
0 comments:
Post a Comment