जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, जैसलमेर में भारी बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, जैसलमेर समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 4 दिन प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में फिर से बारिश की गतिविधियां शुरू होगी और लोगों को हल्की से तेज बारिश का सामना करना पड़ेगा। राजस्थान के कुछ इलाकों में आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं।

आपको बता दें की 28 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया हैं। 

वहीं 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वाले लोगों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं तथा बारिश के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की गई हैं।

0 comments:

Post a Comment