खबर के अनुसार शेखपुरा जिला के घाट कुसुंबा प्रखंड में चकबंदी की प्रक्रिया शुरू की गई हैं। इस जिले में जमीन सर्वे का काम करीब-करीब पूरा हो गया हैं। इसलिए पहले चरण की चकबंदी यहां से शुरू की जा रही हैं। आईआईटी रुड़की की टीम ने चकबंदी के लिए साफ्टवेयर विकसित किया हैं।
बता दें की बिहार में होने वाला ये चकबंदी विवाद रहित हो, इसलिए प्लाट की मापी के लिए रोबोट का सहारा लिया जा रहा है। ईटीएस और टेप के जरिए की गई जमीन की मापी एवं रोबोट की मदद से की गई मापी में 10 सेमी का मामूली अंतर पाया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आइआइटी रुड़की के प्रो. कमल जैन की टीम ने चक बिहार नाम की एक साफ्टवेयर विकसित किया हैं। इनकी टीम ने इस साफ्टवेयर के बारे में शेखपुरा समाहरणालय में चकबंदी की आधुनिक विधि का प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान यहां कई अधिकारी मौजूद थें।
0 comments:
Post a Comment