आज पटना, गया सहित बिहार के कई जिलों में बिगड़ेगा मौसम

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। मौसम विभाग ने पटना, गया सहित बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार के अधिकांश जिलों में एक से दो स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की अपील की गई हैं। साथ ही साथ बारिश के दौरान खुले आसमान के नीचे सावधान रहने को कहा गया हैं। 

बता दें की कल बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो गई थी। इसलिए खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकलें। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के अधिकांश हिस्से में होने वाली बारिश की वजह स्थानीय कारण है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के किसी भी जिले में तेज बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान अभी तक नहीं है। हालांकि आज शाम तक पटना, गया सहित कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ बिजली भी चमक सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment