नवरात्र के 9 दिन, बिहार के इन 9 देवी मंदिरों में करें पूजा।
बड़ी पटनदेवी : नवरात्रि में आप राजधानी पटना स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर में पूजा आवश्य करें। यहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
छोटी पटनदेवी : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में बड़ी पटनदेवी के बाद छोटी पटनदेवी मंदिर में दर्शन मात्र से इंसान की समस्या समाप्त हो जाती हैं।
मां ताराचंडी: सासाराम से 6 किमी कि दूरी पर कैमूर पहाड़ी की गुफा में ताराचंडी मां का मंदिर है। नवरात्रि में आप यहां माता का दर्शन कर सकते हैं।
मां चंडिका देवी मंदिर: नवरात्रि में मुंगेर ज़िले में गंगा तट पर स्थित मां चंडिका देवी के मंदिर में पूजा आराधना कर सकते हैं।
मां मंगला गौरी मंदिर : गया-बोध गया मार्ग पर स्थित मां मंगला गौरी का मंदिर नवरात्रि के समय जरूर जाएँ। यहां आपकी हर मनोकामनाएं पूरी होगी।
चामुंडा मंदिर: नवरात्रि के समय नवादा-रोह-कौआकोल मार्ग पर रुपौ गांव में स्थित चामुंडा मंदिर में पूजा आवश्य करें।
धीमेश्वर स्थान: नवरात्रि के समय पूर्णिया से पश्चिम बनमनखी प्रखंड के धीमेश्वर स्थान स्थित छिन्नमस्ता देवी के मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मुराद पूरी होती हैं।
अंबिका भवानी: छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आमी स्थित अंबिका भवानी मंदिर प्राचीन धार्मिक स्थल है। नवरात्रि में पूजा करने से इंसान को मनचाहा वरदान मिलता हैं।
उग्रतारा स्थान: सहरसा से 17 किमी दूर उग्रतारा शक्तिपीठ है। नवरात्रि के समय जो भी भक्त यहां आता हैं उनपर माता की कृपा बनी रहती हैं।
शीतला मंदिर : बिहारशरीफ से पश्चिम एकंगरसराय पथ पर मघरा गांव में स्थित प्राचीन शीतला मंदिर में आप नवरात्रि के समय पूजा आवश्य करें।
0 comments:
Post a Comment