खबर के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइन्स की ओर से दरभंगा एयरपोर्ट से देश के 5 बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट सेवा प्रतिदिन संचालित की जा रही हैं। यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए प्रतिदिन 13 विमान उड़ान भर रही हैं।
बता दें की स्पाइसजेट के साथ साथ इंडिगो ने भी इस एपरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन करना शुरू कर दिया हैं। इसका लाभ यात्रियों को मिल रहा हैं। यात्रीगण स्पाइसजेट या इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फ्लाइट का शेड्यूल चेक करें और टिकट लेकर यात्रा करें।
कितना देना होगा किराया: आपको बता दें की दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई का फ्लाइट भाड़ा 4021 रुपया है, जबकि बेंगलुरु के लिए फ्लाइट का किराया 4019 रुपया है। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट का भाड़ा 4019 रुपया हैं। अहमदाबाद के लिए फ्लाइट का किराया 4636 रुपया रखा गया है। जबकि हैदराबाद के लिए फ्लाइट का भाड़ा 4005 रुपया हैं।
0 comments:
Post a Comment