1- बड़ी पटनदेवी: नवरात्रि में पटना के महाराजगंज में स्थित बड़ी पटनदेवी का दर्शन जरूर करें। यहां पटन देवी की सभी प्रतिमाएं काले पत्थर की बनी हैं। एक बार दर्शन करने से इंसान के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
2- छोटी पटनदेवी: बड़ी पटनदेवी से तीन किमी पर स्थित हाजीगंज क्षेत्र में छोटी पटनदेवी मंदिर स्थित है। यहां माहालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई। आप नवरात्रि में यहां माता के दर्शन जरूर करें।
3- माँ मंगला गौरी मंदिर: नवरात्रि के दौरान गया-बोध गया मार्ग पर स्थित माँ मंगला गौरी का मंदिर में माता के दर्शन करने से जीवन की सभु मुराद पूरी होगी और जीवन के सारे कष्ट दूर होंगे।
4- चामुंडा मंदिर: नवरात्रि के दौरान नवादा-रोह-कौआकोल मार्ग पर रुपौ गांव में स्थित चामुंडा मंदिर में माता के दर्शन जरूर करें।
5- माँ ताराचंडी: सासाराम से 6 किमी कि दूरी पर कैमूर पहाड़ी की गुफा में ताराचंडी माँ का मंदिर है। यहां नवरात्रि में जरूर जाये और माता का दर्शन करें।
0 comments:
Post a Comment