बिहार के 5 शहर घूमेंगे देशभर के स्टूडेंट्स, जानिए कहां-कहां


न्यूज डेस्क: एक बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छात्रों के लिए शैक्षणिक पर्यटन के उद्देश्य से देशभर में 100 स्थलों को चिह्नित किया है। जिसमे बिहार के पांच स्थान को शामिल किया गया हैं।

खबर के अनुसार UGC ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिखकर कहा है की 'एक भारत- श्रेष्ठ भारत' के तहत छा़त्रों को चयनित स्थलों पर भेजें ताकि वहां के इतिहास, परंपरा, साहित्य, ज्ञान, वैज्ञानिक योगदान का अध्ययन कर सकें।

बता दें की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बिहार के जिन पांच संस्थानों का चयन किया हैं। उसमे सासाराम, राजगीर, बोधगया, नालंदा और वैशाली हैं। देशभर के स्टूडेंट्स बिहार के इन शहरों में घूमने आएंगे और यहां के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव को मजबूत करने तथा देशभर के युवाओं को देश के अलग-अलग शहरों के इतिहास, परंपरा, साहित्य, ज्ञान, वैज्ञानिक योगदान के बारे में जानकारी देना हैं। 

0 comments:

Post a Comment