गोरखपुर रिंग रोड-फोरलेन पर जमीन की रजिस्ट्री पर रोक

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर रिंग रोड-फोरलेन पर जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई हैं। यहां जमीन की खरीद-बिक्री तेजी के साथ हो रही थी। लेकिन निबंधन कार्यालय ने रजिस्ट्री पर रोक लगाने का आदेश दिया हैं।

दरअसल गोरखपुर-सोनौली फोरलेन और जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड के दोनों तरफ जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर जमीन ब्रोकर की सक्रियता बढ़ रही हैं। जिसके कारण जमीन की खरीद बिक्री में कई तरह की परेशानियां भी उत्पन हो रही हैं।

आपको बता दें की इन इलाकों में सक्रिय दबंगों को देखते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय कैम्पियरगंज ने जंगल कौड़िया से कैम्पियगंज तक फोरलेन के दोनों तरफ की जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। अभी इन इलाकों के जमीन की रजिस्ट्री नहीं होगी।

मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने जंगल कौड़िया से सोनौली फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर नोटिफिकेशन निकाल दिया है। जिसके बाद इन इलाकों में सिर्फ महीने भर में जमीन की कीमतों पर 4 से 8 गुना तक बढ़ोत्तरी हुई हैं।

0 comments:

Post a Comment