खबर के अनुसार बिहार में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अगले 4-5 सालों में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। इससे बिहार के पांच एयरपोर्ट को बड़े स्तर पर विकसित किया जायेगा। इसमें पटना एयरपोर्ट, रक्सौल, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा एयरपोर्ट शामिल हैं।
बता दें की वर्तमान समय में पटना और दरभंगा एयरपोर्ट से विमान का संचालन किया जा रहा हैं। लेकिन यह एयरपोर्ट इतना भी बड़ा नहीं हैं की यहां से हर तहत की विमान उड़ान भर सकें। इसलिए सरकार इस एयरपोर्ट के रनवे का भी विस्तार करना चाहती हैं।
वहीं रक्सौल, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट को डेवलप करने के लिए जमीन की तलाश की जा रही हैं। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार एविएशन के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। बहुत जल्द इन एयरपोर्ट से भी विमान सेवा शुरू किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment