बिहार शिक्षक भर्ती: प्रमाणपत्रों की जांच के बाद मिलेगा नियुक्ति पत्र

न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में चयनित अ‍भ्‍यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद उन्हें बहुत जल्द नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी चल रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार में जिन अ‍भ्‍यर्थियों की काउंसलिंग हो गई हैं इनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त नियुक्ति के लिए  अन्य प्रमाण पत्र जैसे की जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आदि का सत्यापन किया जा रहा हैं।

वहीं बिहार के अगल-अलग जिलों में जिन 1100 नियोजन इकाइयों की काउंसिलिंग रद की गई थी, उन इकाइयों में अगले सप्ताह से कांउसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से काउंसिलिंग का शिड्यूल जारी किया जायेगा।

काउंसिलिंग का शिड्यूल जारी होने के बाद आप अपने नियोजन इकाइयों पर जा कर काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। आपको बता दें की पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की भर्ती चल रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment