बेगूसराय, बांका, भोजपुर, सारण, समस्तीपुर, जमुई में वज्रपात से 8 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की मौत हुई हैं। बिहार के बेगूसराय, बांका, भोजपुर, सारण, समस्तीपुर, जमुई, शेखपुरा में लोगों ने वज्रपात से अपनी जान गवाई हैं।

खबर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण सोमवार की रात तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और वज्रपात हुई। इस दौरान वज्रपात से बेगूसराय में 2, बांका 2, भोजपुर में 1, शेखपुरा में 1, सारण में 1, समस्तीपुर में 1 और जमुई में एक व्यक्ति की मौत हुई हैं।

आपको बता दें की आपदा प्रबंधक विभाग ने पहले ही इन जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया था। साथ ही साथ लोगों से घर में रहने की अपील की गई थी। आज एक बार फिर बिहार के कई जिलों में बारिश होने की सम्भावना हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के कई ज़िलों के लिए आने वाले दो से तीन दिनो में ज़ोरदार बारिश और वज्रपात की घटना घटेगी। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान सावधान रहनी चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़ें। 

0 comments:

Post a Comment