खबर के अनुसार नये सचिवालय का डीपीआर व डिजाइन नयी दिल्ली मेसर्स सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट ने तैयार किया है। बहुत जल्द इस प्रस्ताव को कैबिनेट के पास भेजा जायेगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद नए सचिवालय का निर्माण शुरू किया जायेगा।
आपको बता दें की रांची का ये नया सचिवालय नौ एकड़ भूमि पर 10 लाख वर्ग फीट में बनेगा। सचिवालय का ये भवन दो हिस्सों में बंटा होगा। इस सचिवालय को आधुनिक तकनीक की सहायता से बनाया जायेगा। सचिवालय के दोनों भवन की पहली मंजिल एक-दूसरे से जुड़ी रहेगी।
नए सचिवालय में पहला हिस्सा चार व दूसरा नौ मंजिल का होगा। वहीं चार मंजिला हिस्से में मुख्यमंत्री और उनसे संबंधित कार्यालय होंगे तथा नौवें मंजिला से विभिन्न विभागों का संचालन होगा। इस सचिवालय में वीआइपी और वीवीआइपी का प्रवेश भी अलग होगा।
0 comments:
Post a Comment