भोपाल : मध्य प्रदेश के 10 जिलों से गुजरेगा नर्मदा एक्सप्रेस-वे, जानिए रूट

न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी चल रही हैं। यह नर्मदा एक्सप्रेस-वे राज्य का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा जो छह लेन का बनाया जायेगा।

खबर के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे 1265 किलो मीटर लंबा होगा जो मध्य प्रदेश के 11 जिलों से गुजरेगा। इस नर्मदा एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए  31 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। बहुत जल्द इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

आपको बता दें यह नर्मदा एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों से गुजरेगा। इस नर्मदा एक्सप्रेस-वे में मध्य प्रदेश के अनूपपुर को छत्तीसगढ़ से जोड़ा जाएगा। 

वहीं दूसरी तरह ये एक्सप्रेस-वे गुजरात से भी कनेक्ट होगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण होने से मध्य प्रदेश का विकास और भी तेज गति के साथ होगा। साथ ही साथ इससे बिजनेस के नए आयाम खुलेंगे और व्यापार वर्ग के लोगों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment