देहरादून, चमोली, नैनीताल में मिली कोरोना के नए संक्रमित, जानिए

न्यूज डेस्क: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ये मरीज उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, नैनीताल, उधमसिंह नगर के रहने वाले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में कोरोना के 10 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई हैं। जबकि चमोली और ऊधमसिंह नगर में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं नैनीताल जिले में दो संक्रमित मिले हैं।

आपको बता दें की उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में कोरोना के एक भी नए संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। ये राज्य में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छा संकेत हैं।

वहीं उत्तराखंड में अभी कोरोना के 150 सक्रिय मरीज हैं। जिनका राज्य के अलग-अलग जिलों में इलाज किया जा रहा हैं। यहां के लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment