पटना : बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर होगा तबादला, दूसरे जिले में मिलेगी पोस्टिंग

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर तबादला होने वाला हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द तबादले की लिस्ट जारी हो सकती हैं।

खबर के अनुसार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल ने सभी रेंज के आइजी व डीआइजी को इस सन्दर्भ में आदेश जारी किया हैं। साथ ही साथ डीजीपी एसके सिंघल ने 10 दिनों के अंदर इससे जुड़ा आदेश निर्गत करने का निर्देश भी दिए हैं। 

किन लोगों का होगा तबादला। 

1 .छह साल से एक ही जिले में जमे सभी पुलिस अफसरों और कर्मियों को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जायेगा। इन लोगों को अब दूसरे जिले में पोस्टिंग मिलेगी। 

2 . 31 दिसंबर 2021 को कटआफ तारीख मानते हुए जिलों में छह वर्ष की अवधि पूरी करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जायेगा।

3 .आपको बता दें की बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने एक ही रेंज में दस वर्षों की सेवा तथा आठ वर्षों की सेवा पूरी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की अलग-अलग सूची भी तैयार करने को कहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को दूसरे जिले में नए जिलों में योगदान देना होगा। 

0 comments:

Post a Comment