खबर के अनुसार ठंडे के मौसम में गिरने वाले कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया हैं। आपको बता दें की एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए इन ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जायगा।
गोरखपुर, लखनऊ, बरेली समेत कई शहरों के लिए 58 ट्रेनें रद्द, यहां देखिये लिस्ट?
ट्रेन संख्या 04235-36 बरेली-बनारस
ट्रेन संख्या 04307-08 बरेली-प्रयागराज
ट्रेन संख्या 03429-30 मालदा टाउन-आनंद विहार
ट्रेन संख्या 05057-58 आनंद विहार-गोरखपुर
ट्रेन संख्या 04265-66 बनारस-देहरादून
ट्रेन संख्या 04673-74 शहीद एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 04923-24 अमृतसर-गोरखपुर
ट्रेन संख्या 04309-10 देहरादून-उज्जैन
ट्रेन संख्या 04533-34 बरौनी-अंबाला
ट्रेन संख्या 01817-18 नौचंदी
ट्रेन संख्या 05011-12 लखनऊ-चंडीगढ़
ट्रेन संख्या 02054-54 अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी
ट्रेन संख्या 04683-84 अमृतसर-लालकुंआ
ट्रेन संख्या 05623-24 कामाख्या-भगत की कोठी
ट्रेन संख्या 05903-04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़
ट्रेन संख्या 05909-10 अवध आसाम
ट्रेन संख्या 05933-34 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर
ट्रेन संख्या 02325-26 कोलकत्ता-नांगलडैम
ट्रेन संख्या 02357-58 कोलकत्ता-अमृतसर
ट्रेन संख्या 05013-14 काठगोदाम-जैसलमैर
ट्रेन संख्या 04003-04 नई दिल्ली-मालदा टाउन
ट्रेन संख्या 04229-30 योगनगरी-प्रयागराज
0 comments:
Post a Comment