रांची, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग में जमीन का कागज निकालें, ये है तरीका?
1 .जमीन के कागज को निकालने के लिए आप झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
2 .आधिकारिक वेबसाइट https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/MISROR/DistrictMap.aspx पर जानें के बाद आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
3 .अब आपको अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना होगा।
4 .आप आपको मौजा का नाम चुनना होगा।
5 .अब आप मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देख सकते हैं। साथ ही साथ इसे डाउनलोड इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
आपको बता दें की ऑनलाइन के द्वारा जमीन का निकाला गया कागज सभी जगह पर मान्य होता हैं। इसका इस्तेमाल आप कोर्ट में या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment