पटना : बिहार में सभी फर्जी शिक्षकों की जाएगी नौकरी, विभाग ने जारी किया आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार में फर्जी तरीकों से नोकारी पाने वालों की भरमार हैं। प्रतिदिन किसी ना किसी जिलों से फर्जी शिक्षकों के पकड़े जानें की खराब आती हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है की राज्य में सभी फर्जी शिक्षकों को नौकरी से हटाया जायेगा।

खबर के अनुसार कैमूर जिले में पांच नियोजित शिक्षकों को जांच के दौरान चिह्नित किया गया है, इन्हे बहुत जल्द नौकरी से हटाया जायेगा। साथ ही साथ इन सभी नियोजित शिक्षकों पर क़ानूनी कारवाई भी की जाएगी। इसको लेकर आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें की बिहार में फर्जी शिक्षकों की पहचान के लिए पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षकों के डिग्रियों की जांच की जा रही हैं। जिसके कारण राज्य में हड़कंप मचा हुआ हैं। आने वाले समय में कई फर्जी शिक्षकों को पहचान किया जायेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग को करीब 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों के डिग्रियों की जांच करनी हैं। लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण इसकी जांच धीमी गति से की जा रही थी। लेकिन अब इसकी जांच तेजी के साथ की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment