लखनऊ : पैतृक संपत्ति के सभी कागज खो जाये तो क्या करें, जानें कानूनी सलाह

न्यूज डेस्क: लखनऊ सहित यूपी के सभी जिलों में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास उनके पैतृक संपत्ति के कागज नहीं हैं। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में कानून के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे की अगर पैतृक संपत्ति के सभी कागज खो जाये तो आप क्या करें।

पैतृक संपत्ति के सभी कागज खो जाये तो क्या करें, जानें कानूनी सलाह?

1 .अगर आपके पैतृक संपत्ति के सभी कागज खो जाये तो आप सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करें और वहां से रिसीविंग प्राप्त करें।

2 .इसके बाद आप यूपी भूलेख की अखिकारिक वेबसाइट पर जा कर आप अपने पैतृक संपत्ति की डिटेल्स निकालकर उसका प्रिंट करा लें।

3 .आपको बता दें की रजिस्ट्रार कार्यालय अपने प्राधिकरण के सभी संपत्ति लेनदेन के अभिलेखागार रखता है। यहां से आप जमीन के कागजात प्राप्त कर सकते हैं।

4 .रजिस्ट्रार के कार्यालय में आपको पुलिस शिकायत की रिसीविंग, और ऑनलाइन निकाला गया खसरा-खतौनी की कॉपी जमा करनी होगी।

5 .आपको यहां से जमीन के सभी प्रकार के दस्तावेज आसानी से मिल जाएंगे। इसलिए अगर  पैतृक संपत्ति के सभी कागज खो जाये तो आप टेंशन ना लें। इसके लिए आप किसी वकील से सलाह ले सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment