ये है दुनिया की पांच सबसे ताकतवर करेंसी, यहां जानिए
अमेरिकी डॉलर: दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी में अमेरिकी डॉलर पहले नंबर पर है। एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में वैश्विक कारोबार का 80 फीसदी से ज्यादा ट्रांजेक्शन अमेरिकी डॉलर में होता है। इसलिए इसे दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी मानी जाती हैं।
यूरो : अमेरिकी डॉलर के बाद यूरो दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर करेंसी हैं। दुनिया के करीब 21 देश ट्रांजेक्शन यूरो में करते हैं।
येन : आपको बता दे की जापान की करेंसी येन दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर करेंसी हैं। वैश्विक कारोबार में येन का ट्रेडिंग वॉल्यूम 55 करोड़ डॉलर से ज्यादा है।
ब्रिटिश पौंड : दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर करेंसी ब्रिटिश पौंड हैं। पौंड में रोजाना का औसत टर्नओवर 32.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा का हैं।
ऑस्टेलियाई डॉलर: आपको बता दें की दुनिया के ताकतवर करेंसी के लिस्ट में ऑस्टेलियाई डॉलर पांचवे नंबर पर हैं। वैश्विक कारोबार में ऑस्टेलियाई डॉलर की भूमिका भी अधिक हैं।
0 comments:
Post a Comment