खबर के अनुसार जमीन रजिस्ट्री के दौरान खाता संख्या, खेसरा संख्या, जमाबंदी संख्या, थाना संख्या, नाम या पता गलत अंकित किया गया है तो ऐसी स्थिति में भी जमीन रजिस्ट्री को कैंसिल करने का प्रवधान हैं। आप कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए जमीन रजिस्ट्री को कैंसिल करा सकते हैं।
पटना, नालंदा, पूर्णिया में जमीन रजिस्ट्री कैसिल कैसे करें, यहां जानिए?
1 .जमीन रजिस्ट्री को कैंसिल कराने के लिए सबसे पहले आपको जमीन के सभी कागजात एकत्रित करने होंगे और उनकी फोटो कॉपी करानी होगी।
2 .इसके बाद आपको जिला रजिस्टार महोदय के नाम एक आदेश देना होगा। इस आवेदन में आप अपने जमीन के कागजात जैसे की रसीद, केवाला आदि की फोटो कॉपी लगा दें।
3 .इसके बाद रजिस्टार से आवेदन के फोटो काॅपी पर रिशिव करवा लें और रिशिविग को अंचलाधिकारी के कार्यालय में जमा करें। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री रूक जाएगी और दाखिल-खारिज नहीं होगी।
4 .अगर जमीन का दाख़िल ख़ारिज हो गया है तो ऐसी स्थिति में आपको सिविल कोर्ट में केवाला कैंसिल का मुकदमा दर्ज करना होगा।
0 comments:
Post a Comment