मुजफ्फरपुर में बनेगा 850 मीटर लंबा फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी मुक्ति

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरपुर में लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए गोबरसही से मझौलिया तक एनएच 28 पर 850 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार एनएच 28 और एनएच 77 के वाहनों का परिचालन एक जगह पर होता हैं। जिससे यहां जाम की समस्या बनी रहती हैं। इसलिए इस जगह पर ही फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा। जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

आपको बता दें की 95 करोड़ रुपए की लगत से इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा। इससे नॉर्थ बिहार के जिलों से आने वाले हजारों वाहनों को रोजाना होने वाली जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और आवागवन भी सुगम हो जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में गोबरसही चौक से लेकर मझौलिया तक एनएच 28 पर फ्लाईओवर के निर्माण होने से लोगों की कई समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही साथ लोगों को किसी भी तरह के जाम का सामना करना नहीं पड़ेगा। 

0 comments:

Post a Comment