पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में जमीन खरीदते समय करें 7 काम, बरना डूब जायेगा पैसा?
1 .पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में जमीन खरीदते समय आप सबसे पहले जमीन के सही मालिक की पहचान करें। याद रखें की एक जमीन का एक से अधिक मालिक हो सकता हैं।
2 .जमीन खरीद रहें हैं तो आप जमीन मालिक से जमीन के पुराना रजिस्ट्री पेपर, केवाला और खतियान की मांग करें और इसकी जांच करें।
3 .आप जमीन मालिक से जमीन का नया रसीद भी मांगे और ये पता करें की आप जो जमीन खरीद रहें हैं उसका रसीद किसके नाम से कट रहा हैं।
4 .अगर जमीन के सभी कागजात सही है तो आप जमीन की नापी किसी सरकारी अमीन से आवश्य कराये।
5 .आप किसी वकील की सहायता से ये जान लें की उस जमीन पर कोई केस मुकदमा कोर्ट में लंबित तो नहीं हैं।
6 .इसके बाद आप जमीन मालिक से जमीन का एग्रीमेंट कराये। एग्रीमेंट होने के बाद ही जमीन मालिक को पैसा दें।
7 .अब आप रजिस्ट्री ऑफिस में जा कर जमीन की रजिस्ट्री कराये। इससे आप सही जमीन खरीद सकेंगे और आपके साथ फर्जीवाड़ा नहीं होगा।
0 comments:
Post a Comment