पटना : बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में यूपी-बिहार सबसे पीछे: नीति आयोग

न्यूज डेस्क: नीति आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों के लिए हेल्थ इंडेक्स जारी किया हैं। इस इंडेक्स में बिहार और उत्तर प्रदेश की स्थिति सबसे खराब हैं। इससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं की यूपी-बिहार में स्वास्थ्य की सुविधाएं कैसे हैं। 

नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हेल्थ सुविधाएं देने वाले राज्यों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश 19वे, जबकि बिहार 18वें नंबर पर हैं। वही देशभर के सबसे बेहतर हेल्थ सुविधाएं देने के मामले में केरल पहले नंबर पर हैं, जहां की हेल्थ सुविधा सबसे बेहतर हैं।

अगर बात केंद्र शासित प्रदेशों की करें तो इसमें दादरा नगर हवेली पहले नंबर पर हैं और दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है। वहीं केजरीवाल सरकार वाली दिल्ली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मामले में 5वें नंबर पर है। जबकि राज्यों की लिस्ट में बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्य आखिरी नंबर पर है। 

मिली जानकारी के अनुसार नीति आयोग ने हेल्थ इंडेक्स के लिए 4 राउंड का सर्वे किया गया था। इस सर्वे में केरल सभी राउंट में टॉप पर रहा तथा वो बेहतर सुविधाएं प्रदान करने वाले राज्यों की लिस्ट में पहले नंबर पर कब्ज़ा जमा लिया। 

0 comments:

Post a Comment