पटना में बनेगा सबसे बड़ा थोक मछली बाजार, जमीन चिन्हित

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में सबसे बड़ा थोक मछली बाजार बनाने की तैयारी चल रही हैं। इसको लेकर एम्स के पास फुलवारीशरीफ में एनएफडीबी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया हैं।

खबर के अनुसार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा विकास योजना के तहत पटना के फुलवारीशरीफ में सबसे बड़ा थोक मछली बाजार बनाया जायेगा। इसमें मछली को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज भी होगा। साथ ही साथ यहां बर्फ और पानी की पूरी सुविधा होगी।

आपको बता दें की एक एकड़ जमीन पर ये मछली बाजार बनाया जायेगा। इसके लिए सात करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इस बाजार के बनने से मछली व्यापारियों को काफी फायदा होगा। थोक बाजार में मछली की नीलामी (ऑक्शन) के लिए बड़ा हॉल बनाया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, मुंगेर सहित 9 प्रमंडलीय मुख्यालयों में भी 2-2 करोड़ की लागत से होलसेल मार्केट का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर भी पशु व मत्स्य संसाधन विभाग विचार कर रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment