लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, बलिया में जमीन अपने नाम से कैसे करें, जानें कानूनी सलाह

न्यूज डेस्क: लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, बलिया सहित उत्तर प्रदेश में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास जमीन तो हैं लेकिन जमीन का कागज उनके नाम से नहीं हैं। जिसके कारण उन्हें कई तरह की सरकारी कृषि योजना का लाभ नहीं मिल पाता हैं और जो लोग जमीन बेचना चाहते हैं वो भी बेच नहीं पाते हैं।

खबर के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के पास ऐसी जमीन हैं जो उनके दादा या परदादा के नाम से हैं जो जीवित नहीं हैं वो लोग वंशावली बनाकर उस जमीन को अपने नाम कर सकते हैं और जमीन का मालिक बन सकते हैं। साथ ही साथ जमीन के कागज भी अपने नाम से तैयार कर सकते हैं।

वहीं अगर दादा या पिताजी जीवित हैं तो पारिवारिक बंटवारा करके जमीन को अपने नाम से रजिस्ट्री करा सकते हैं और जमीन का मालिक बन सकते हैं। इस प्रक्रिया से जमीन को अपने नाम करना सबसे आसान माना जाता हैं। हालांकि वंशावली बनाने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होती हैं।

लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, बलिया में जमीन अपने नाम से कैसे करें, जानें कानूनी सलाह?

1 .आप कोर्ट में जा कर जमीन का वंशावली बनाये। 

2 .यदी आपका नाम, या आपका पिताजी का नाम, या आपका दादाजी का नाम खतियान में नहीं है तो उस परिस्थिति में आपको कोर्ट में टाइटल सूट का मुकदमा दर्ज करना होगा। 

3 .कोर्ट में जमीन का रसीद और केवल पेपर की कॉपी जमा करनी होगी। 

4 . उसके बाद आप कोई प्रॉपर्टी संबंधित वकील के सहारे मुकदमा दर्ज करें। कुछ दिन के अंदर खतियान पर आपका नाम दर्ज कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment