खबर के अनुसार 23 जनवरी को एग्जाम कराने को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर शासन को प्रस्ताव भेजा जा चूका हैं। जैसे ही शासन की ओर से स्वीकृति मिलेगी। इसके बाद एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा।
आपको बता दें की पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) रद्द कर दिया हैं। जिसके बाद सरकार ने ये एलान किया था की एक महीने के अंदर यूपी-टीईटी एग्जाम को करा लिया जायेगा। लेकिन अब ये परीक्षा जनवरी महीने में कराई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा नियामक की ओर से जो तिथि तय की गई, उस पर सरकार की मुहर लगनी तय मानी जा रही है। वहीं शासन ने सभी जिलों के डीएम को निर्देशित किया है कि वह अपने स्तर से केंद्रों का परीक्षण करा लें ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो।
0 comments:
Post a Comment